नई दिल्ली. नागरिकता कानून के विरोध में देश के अलग-अलग शहरों में विपक्ष का प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को वामदलों और मुस्लिम संगठनों ने कर्नाटक, बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में बंद बुलाया। इस दौरान बिहार के पटना, दरभंगा समेत कई शहरों में माकपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। उधर, दिल्ली में लालकिला के आसपास धारा 144 लगाई गई। यहां प्रदर्शन करने वाले कई लोग हिरासत में लिए गए। डीएमआरसी ने एहतियातन राजधानी के 7 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं। कर्नाटक में बेंगलुरु समेत कई जिलों में तीन दिन (21 दिसंबर रात तक) धारा 144 लागू रहेगी।