INDvsWI: Virat Kohli and Kieron Pollard make unwanted record in visakhapatnam ODI. India registered a comprehensive win in the second ODI against West Indies at the ACA-VDCA Cricket Stadium in Vizag on Wednesday to keep the series alive. However, there was one unusual incident that stood out in the match. While the Indian skipper Virat Kohli was dismissed for a golden duck, his opposite number Kieron Pollard suffered a similar fate as well. This happened in the 30th over of the West Indian run chase which was bowled by Mohammed Sham.
भारत ने बुधवार को एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में अपने एकतरफा खेल की बदौलत वेस्टइंडीज को 107 रनों से हरा दिया..इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है..रोहित शर्मा, लाकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बूते भारत ने भारत ने शानदार जीत दर्ज की है...बता दे पहले बल्लेबाजी का न्यौत मिलने पर 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया..इस मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जो वनडे क्रिकेट में आज से पहले कभी नहीं हुआ था.
#INDvsWIODI #ViratKohli #KieronPollard #RohitSharma