Anurag Muskan wrote, 'Emergency has come again.' Many users have reacted sharply to this tweet of Anurag Muskan. The DGP has appealed to the people through his tweet, 'I will appeal to all the parents not to motivate their children to go anywhere on this day. Refuse them to go to the protest, otherwise action will be taken against them.
अनुराग मुस्कान ने लिखा, 'दोबारा इमरजेंसी आ गई है।' अनुराग मुस्कान के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। डीजीपी ने अपने ट्वीट के जरिए लोगों से अपील की है, 'मैं सभी अभिभावकों से अपील करूंगा कि वे इस दिन अपने बच्चों को कहीं भी जाने के लिए प्रेरित न करें। उन्हें प्रदर्शन में जाने से मना करें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।'
#AnuragKashyap #VarunDhawan # CAAProtest