fake-cbi-officer-arrested-in-mathura
मथुरा। मथुरा-वृंदावन पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़ा गया शातिर आरोपी लोगों से अवैध वसूली कर रहा था और अपने आपको जवाहर बाग कांड की जांच में शामिल सीबीआई अधिकारी बताया था।
वृंदावन पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोगों से सीबीआई अधिकारी बनकर अवैध वसूली की गई है। सूचना के आधार पर पुलिस सीबीआई अधिकारी को पकड़ने की फिराक में थी। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि वृंदावन कोतवाली इलाके के जयपुर मंदिर के पास शातिर फर्जी सीबीआई अधिकारी लोगों से अवैध वसूली कर रहा है पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।