Amid the countrywide unrest over the centre's new citizenship law, Bengal Chief Minister Mamata Banerjee Challenge the Modi government to go for a UN-monitored referendum over the CAA and proposed nationwide NRC. TMC said that "If BJP has guts, it should go for a UN-monitored referendum on the amended Citizenship Act and NRC".
नागरिकता कानून का देश में जोरदार विरोध हो रहा है. लोग हिंसक प्रदर्शन पर उतारू हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सीएए बिल को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक रैली में बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि ‘‘बीजेपी को बहुमत मिला है, इसका मतलब ये नहीं है कि जो वो चाहती है, कर सकती है. यदि बीजेपी में साहस है तो उसे सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जनमत संग्रह कराना चाहिए.’’