CAA : दिल्ली में मेट्रो स्टेशन खुले, कई राज्यों में इंटरनेट बंद

Webdunia 2019-12-20

Views 10

नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को देश के 15 राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए। सुरक्षा बलों ने देशभर में 5 हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया। कई स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगा दी गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी आपत्तिजनक पोस्ट हटाने को कहा गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन पर लगी रोक के बावजूद सड़कों पर उतरने के चलते सैकड़ों छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया गया, जबकि कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। कई मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया, जिससे शहर में यातायात प्रभावित हुआ।

उत्तर प्रदेश में हिंसक संघर्ष हुआ जहां 12 से अधिक वाहनों को जला दिया गया। हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। लखनऊ और संभल में नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है, उन्हीं उपद्रवियों से इसकी वसूली की जाएगी और सीसीटीवी फुटेज के जरिये दोषियों की पहचान की जायेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS