नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ आज देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली में भी कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. लाल किला, आईटीओ, मंडी हाउस समेत कई जगहों पर लोग नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने लाल किला इलाके में 144 धारा भी लागू कर दी है. वहीं, प्रदर्शन के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक को लेकर भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.