IPL 2020 : Digvijay Deshmukh's journey from Kai Po Che to Mumbai Indians in IPL | वनइंडिया हिंदी

Views 222

Digvijay Deshmukh was a child actor and he played the role of Ali in the critically acclaimed 2013 Hindi movie Kai Po Che featuring Sushant Singh Rajput, Amit Sadh, Rajkumar Rao, Manav Kaul, and others. Digvijay has made 104 runs and taken 15 wickets to boot for in those matches.He was bought by Mumbai Indians for his base price of INR 20 lakhs.

अक्सर हमलोगों ने रूपहले पर्दे पर फ़िल्मी सितारों को क्रिकेटर बनते देखा है. क्रिकेटरों की भूमिका निभाते हुए देखा है. मगर, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक क्रिकेटर ने अपने बचपन में एक बॉलीवुड फिल्म में एक्टिंग की थी. इतना ही नहीं, उस फिल्म में भी उन्होंने एक नन्हें क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी. जी हाँ, दिग्विजय देशमुख. नया नाम जरूर फैंस के सामने है. दिलचस्प बात ये है कि दिग्विजय देशमुख ने कभी बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'काय पो चे' में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने अली हाश्मी नाम के एक बच्चे का रोल किया था. उस समय दिग्विजय की उम्र 14 साल की थी. काय पो चे फिल्म में लिड हीरो सुशांत सिंह राजपूत ने अली को यानी दिग्विजय देशमुख को क्रिकेट खेलना सिखाया था. सुशांत सिंह राजपूत के अलावा इसमें राजकुमार राव भी थे.

#KaiPoChe #DigvijayDeshmukh #IPL2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS