उन्नाव:- हसनगंज कोतवाली प्रांगण में CAA को लेकर की गई पीस कमेटी की बैठक

GSA NEWS 2019-12-20

Views 11

हसनगंज कोतवाली प्रांगण में CAA को लेकर की गई पीस कमेटी की बैठक

*उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट*

-उन्नाव के हसनगंज कोतवाली में पूरे देश मे caa पर हो रहे विरोध प्रदर्सन को देखते हुए एक पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें caa के बारे में लोगो को सही जानकारी देने समाज मे अफवाह न फैलाने और न ही फैलने देने की बात कही गई।
आज उन्नाव के हसनगंज कोतवाली में उपजिलाधिकारी हसनगंज ने एक पीस कमेटी की बैठक कर लोगो को caa के बारे में सही जानकारी दी बैठक में मौजूद सभी वरिष्ट लोगो नगर अध्यक्षो व ग्राम प्रधानों को caa के बारे में सही जानकारी लोगो तक पहुचाने की बात कही गई ताकि लोगो मे किसी भी प्रकार का भ्रम न हो और लोगो को caa के बारे में सही जानकारी हो।
उपजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार की विचारधारा रखने वाले लोगो को पहले एक बार cca act को पढ़ लेना चाहिए।
कोतवाल हसनगंज ने बताया कि पूरे जिले में धारा 144 लागू है किसी भी प्रकार का प्रदर्सन करने की बिल्कुल भी छूट नही है यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और सोसल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS