India vs West Indies, 3rd ODI : Team India's Predicted Playing XI in Cuttack | वनइंडिया हिंदी

Views 166

India came back strong in the Vizag ODI with help of Rohit Sharma’s 159 to level the series with a comfortable 107-run win. The series will conclude on Sunday in Cuttack where the West Indies aim for their first ODI series win against India since 2006. The last instance of the Caribbean team winning a series against India in India was way back in 2002. Indian skipper Virat Kohli would be eager to make it count with the bat having scored only four runs in the series thus far.

वनडे सीरीज का कारवां अब कटक पहुँच चुका है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कटक में खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा है. जी भी टीम ये मैच जीतेगी, वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. लिहाजा, विराट कोहली की सेना जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. इससे पहले सीरीज में दो मुकाबले खेले गए थे और दोनों ही रोमांचक रहे थे. पहले मैच में हमलोगों ने शिमरोन हेटमायर और शै होप के बल्ले से शतक देखा. तो दूसरे मैच में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भी शतक ठोककर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किये थे. अब तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया सीरीज जीत के लिए पुरजोर कोशिश करेगी.

#TeamIndia #ViratKohli #RohitSharma #WestIndies

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS