indian-meteorological-department-winter-delhi-ncr-jammu-uttarakhand-cold-waves
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोहरा काफी बढ़ गया है, जिसके चलते यातायात बाधित हो रहा है। दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के चलते लोगों को घरों से निकलने में भी परेशानी हो रही है। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर का पारा कम होने के पीछे का कारण उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी है।