Saif Ali Khan's Jawaani Jaaneman Movie Poster OUT | Boldsky

Boldsky 2019-12-24

Views 1

Saif Ali Khan and Tabu are all set to reunite after years for their upcoming romantic comedy, ‘Jawaani Jaaneman’. While the movie has already created quite a buzz among the movie buffs, the makers have now unveiled a new poster of the film. In the poster, a man is seen lying down on the bed while a green bottle with many others scattered around him. Although his face is not visible, the actor has a huge tattoo on his arm. At the back, one can see women lying down too but only their legs are visible.

31 जनवरी को रिलीज़ हो रही सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म जवानी जानेमन का दूसरा पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। पहले पोस्टर में जहां सैफ़ का चेहरा नहीं दिखाया गया था, दूसरे पोस्टर में उसी बैकग्राउंड में सैफ़ का चेहरा दिखाया गया है। सैफ़ काफ़ी यंग नज़र आ रहे हैं। चेहरे पर शरारत भरी मुस्कुराहट भी है, जो उनके किरदार के बारे में बहुत कुछ कह रही है। पोस्टर को आलिया फर्नीचरवाला ने शेयर किया है, जो इस फ़िल्म से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं। आलिया मॉडल और एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी और वेटरन एक्टर कबीर बेदी की नातिन हैं। आलिया ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- उसका रिलेशनशिप स्टेटस- Always Single and ready to jingle. आलिया फ़िल्म में सैफ़ की बेटी के किरदार में हैं ।

#SaifAliKhan #JawaaniJaaneman #SaifAliKhanMoviePoster

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS