Cricket Australia has revealed its Test squad of the decade and named India captain Virat Kohli as the captain of the side. Kohli is the lone Indian in the squad which comprises four England players, three Australians, two South Africans and one New Zealand. The squad comprises five batsmen, one wicketkeeper-batsman, one all-rounder, three pacers and a spinner. England's captain and batting mainstay Joe Root failed to find a spot in the squad.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को अपना कप्तान बनाया है. विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है. जी हाँ, दशक खत्म होने पर है. बस कुछ ही दिन बाद हम लोग नए साल और नए दशक में एंट्री करने वाले हैं. बीते दस सालों में विश्व क्रिकेट ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. कई इमोशनल पल आए. इसी को मद्देनजर रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दशक की टेस्ट टीम को चुना है. दिलचस्प बात ये है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट टीम का कप्तान किसी और को नहीं, बल्कि भारत के कप्तान विराट कोहली को चुना है. आइये एक नजर डालते हैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस टीम पर.
#ViratKohli #CricketAustralia #SteveSmith #BenStokes