अलीगढ़. दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस की कार्रवाई की खबर जैसे ही देश में फैली, उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर को उग्र प्रदर्शन हुए थे। सैकड़ों छात्रों ने कैंपस से बाहर निकलकर जमकर हंगामा किया था। पथराव कर रहे छात्रों को पुलिस ने कैंपस के भीतर खदेड़कर हालात पर काबू पाया था। इसका सीसीटीवी सामने आया है, जो उस रात हुई हिंसा की असल कहानी बयां कर रहा है।