AIMIM chief Asaduddin Owaisi reacted on Home Minister Amit Shah’s recent interview with ANI. Owaisi, on Tuesday said that the National Population Register (NPR) is the first step towards a National Register for Citizens (NRC). Hours after the Union Cabinet cleared NPR at Rs 8700 crore, the Lok Sabha MP from Hyderabad alleged that the Home Minister is 'misleading' the country. HM Shah has also said to me in Parliament that NRC will be implemented PAN-India. You are the Home Minister you should only say that truth.
नागरिकता कानून को लेकर जारी बवाल अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि अब राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर यानी एनपीआर को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, सरकार ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को अपडेट करने को मंजूरी दे दी है लेकिन विपक्ष नाराजगी जता रहा है. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और गृहमंत्री अमित शाह में बयानबाजी शुरू हो गई है. ओवैसी ने अमित शाह के सूरज पूरब से उगता वाले बयान पर पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा है कि शाह देश को गुमराह कर रहे हैं.
#AsaduddinOwaisi #NPR #AmitShah