दोस्तों देखिये यह चूहा किस प्रकार अपना बिल तैयार कर रहा है। प्रकृति द्वारा रचे गये सभी जीव अपनी जीवन रक्षा के लिए तरह - तरह से अपना निवास स्थान बनाते है पक्षी अपना घोंसला बनाते है तथा जो जीव जन्तु गुफा या बिल खोदने में सक्ष्म है वह बिल व गुफा बनाते हैं । लाखों वर्ष पहले शायद आदि मानव ने भी गुफा खोदने की कला इन्ही जीव -जन्तुओं से तथा जानवरों से सीखी होगी ।भण्डारण कला शायद चींटीयों से तथा चित्रकला , डिज़ाईन शायद तितलियों को देखकर सीखा होगा । प्रकृति के तो रंग ही न्यारे है । दोस्तो विडियो को लाईक करें , शेयर करें , व मेरे चैनल को फॉलो अवश्य करें।