JeM planning attack on Ayodhya, intelligence sources reveal... Intelligence sources on Wednesday revealed that Pakistan-based terror outfit Jaish-e-Mohammad is planning a major attack on the sacred city of Ayodhya in Uttar Pradesh.
देश में NPR, NRC और CAA को लेकर विरोध रहा है.. वहीं आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अयोध्या में हमले की साजिश रच रहा है... सूत्रों की मानें तो खुफिया एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक मैसेज को इंटरसेप्ट किया है.. बुधवार को सामने आए एक टेलीग्राम मैसेज को इंटरसेप्ट करने से इस मामले का खुलासा हुआ है.. देश की खुफिया एजेंसियों के मुताबिक मैसेज में मसूद अजहर की धमकी और रामजन्म भूमि मंदिर पर हमले की साजिश की बात कही गई है..
#Ayodhya #TerroristAttack #oneindiahindi