It is important to understand the religious and scientific importance of both solar eclipse or lunar eclipse. This solar eclipse at the end of the year has been named the 'Ring of Fire'. Many people are afraid of this. However, from the scientific point of view it is nothing more than an astronomical event.
सूर्य ग्रहण हो या चंद्र ग्रहण दोनों के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व को समझना जरूरी है. साल के अंत में लगने वाले इस सूर्य ग्रहण को 'रिंग ऑफ फायर' का नाम दिया गया है. इसे लेकर कई लोगों में डर है. हालांकि वैज्ञानिक के नजरिए से यह एक खगोलीय घटना से ज्यादा कुछ नहीं है.
#SuryaGrahan #SuryaGrahan2020