Typhoon Phanfone pummelled the central Philippines on Christmas Day, bringing a wet, miserable and terrifying holiday season to millions in the mainly Catholic nation.
Tens of thousands were stranded at shuttered ports or evacuation centres at the height of the festive season on Wednesday, and residents cowered in rain-soaked homes as Phanfone leapt from one small island to another for the second day
फिलीपींस में क्रिसमस पर तूफान ने दस्तक दी. 'फनफोन' तूफान ने फिलीपींस में भारी तबाही को अंजाम दिया है. तूफान की चपेट में आने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. कैथलिक बहुल देश में तूफान आने से लाखों लोगों के क्रिसमस का जश्न धरा का धरा रह गया. क्रिसमस के दौरान आए इस तूफान ने विनाशकारी शक्ल ले ली थी. इस तूफान के कारण जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. फिलीपींस में तूफान फनफोन की चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हो गई है.
#Christmas #Philippines #Phanfone