No Pakistani Players, 5 Indian Players to be part of Asia XI vs World XI says BCCI | वनइंडिया हिंदी

Views 232

Asia XI and World XI are scheduled to play two T20s in Bangladesh in March 2020. An Asia XI has never been fielded in T20 cricket. When it is for the first time in 2020, Pakistan is set to be excluded from the team. “What we are aware of is that there will be no Pakistan players in the Asia XI. That is what the message is, so, there is no question of both countries coming together or picking one over the other. Sourav Ganguly will decide the five India players who will be a part of the Asia XI,” Jayesh George said.

एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच 2 टी20 मुकाबले खेले जाने हैं. बांग्लादेश इस मैच को आयोजित करने जा रहा है. आईसीसी ने भी इस मैच के आयोजन पर हामी भर दी है. लेकिन, दिक्क्त पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए खड़ी हो गयी है. दरअसल, एशिया इलेवन टीम में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं लिया जाएगा. शर्त ये है कि एशिया इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ी तभी शामिल होंगे, जब पाकिस्तानी खिलाड़ी उसमें ना खेलें. भारत-पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहता है. और ऐसे में ये तय है कि एशिया इलेवन की टीम में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल नहीं होने वाले.

#Pakistan #TeamIndia #ICC

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS