#ArundhatiRoy #NationalPopulationRegister
सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका हैं अरुंधति राॅय। वैसे तो वे हमेशा ही सरकार के खिलाफ बोलती हैं और बड़ी ही बेबाकी से बोलती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि वे ही फंस गईं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के दौरान उन्होंने एनपीआर को एनआरसी का हिस्सा बताते हुए कहा कि जब सरकारी कर्मचारी जानकारी मांगने आपके घर आएं तो उन्हें गलत जानकारी दीजिए। अपना नाम रंगा-बिल्ला बताइए और पता 7 रेस कोर्स रोड बताइए।