Virat Kohli shared a throwback photo on instagram Kevin Pietersen trolled him. fter finishing the decade with more than 20,000 international runs a cheerful Virat Kohli expressed his happiness by sharing major throwback images of himself on his Instagram handle and captioned it Transformation Thursday and my reaction says it all. In the second photo Virat Kohli looked stunned by chubby look of himself. Former England skipper Kevin Pietersen came up with a cheeky comment on Virat's recent Instagram post. I remember that guy on the left. Pietersen replied. Virat Kohli shared a throwback image of his previous chubby self and the present fit self.
विराट कोहली के लिए ये दशक किसी सपने से कम नहीं रहा है..विराट ने इस दशक में बीस हजार से भी अधिक रन बनायें हैं. इतने शानदार दशक के बाद विराट कोहली ने अपने फैन्स के लिए अपने शोशल मीडिया अकाउंट से इस दशक की अपनी सबसे पुरानी तस्वीर शेयर की...खास बात ये रही की विराट की इस फोटो पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने मजाकिया कमेन्ट भी किया...पीटरसन ने लिखा - मैं जानता हूँ की तुम्हारे बाएं तरफ कौन है...आपको बता दें कि विराट कोहली ने दो फोटो शेयर की है..कोहली ने पहली तब की फोटो शेयर की जब उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलना शुरू किया था... और दूसरी फोटो ऐसी शेयर की जिसमें वो सॉक्ड दिखाई दे रहें हैं..