Bollywood actress Madhuri Dixit is currently in the news. The reason for this is his kothi of Panchkula in Haryana. Madhuri Dixit has sold her kothi in Panchkula, Haryana. For this, Madhuri's husband Dr. Sriram Madhav Nene also reached Panchkula and completed all the formalities. Kothi of Madhuri Dixit is located in MDC Sector-4 of Panchkula and number-310 of Kothi. Madhuri has sold her kothi to ClearTrip.com's founding member Amit Taneja. Kothi's deal was confirmed at a quarter to three crore.
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित फिलहाल सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसकी वजह है हरियाणा के पंचकूला की उनकी कोठी । माधुरी दीक्षित ने हरियाणा के पंचकूला स्थित उनकी कोठी बेच दी है। इसके लिए माधुरी के पति डॉ. श्रीराम माधव नेने भी पंचकूला पहुंचें और सारी फॉर्मेलिटीज को पूरा किया । माधुरी दीक्षित की यह कोठी पंचकूला के एमडीसी सेक्टर-4 में स्थित है और कोठी का नंबर-310 है। माधुरी ने अपनी कोठी क्लीयर ट्रिप डॉट कॉम के संस्थापक सदस्य अमित तनेजा को बेची है। कोठी की डील सवा तीन करोड़ में पक्की हुई थी।
#MadhuriDixit #MadhuriDixitKothi310 #MadhuriDixitKothisale