बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक विधवा मां को जब उसकी दो माह की बेटी के इलाज के लिए ससुर से पैसे नहीं मिले तो न्याय की आस में थाने पहुंची। लेकिन वहां सिपाही ने उस पर बुरी नजर डाल दी। आहत होकर महिला ने खुदकुशी करने का निर्णय लिया और वह एक पानी की टंकी पर चढ़ गई। हाड़कंपाऊ ठंड में वह चार घंटे तक टंकी पर चढ़ी रही। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर महिला को नीचे उतारा है। एएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।