There is a ruckus in the country regarding citizenship law and NRC. stir protests are taking many place. Meanwhile, Pakistan has once again entered the matter. Former Pakistani fast bowler Shoaib Akhtar called Rawalpindi Express has revealed in a video that being a Hindu with Danish Kaneria, there was excess in the Pakistani cricket team. This revelation has heated up the politics of India and the Bharatiya Janata Party is now targeting the Congress because of it.
नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है. कई जगह हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच इस मामले में एक बार फिर पाकिस्तान की एंट्री हुई है. रावलपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक वीडियो में खुलासा किया है कि दानिश कनेरिया के साथ हिंदू होने की वजह से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में ज्यादती होती थी. इस खुलासे ने हिंदुस्तान की राजनीति को गर्मा दिया है और भारतीय जनता पार्टी अब इसके चलते कांग्रेस पर निशाना साध रही है.
#Danishkaneria #BJP #Congress