With lots of memories, the time has come to say goodbye to 2019. This year was very important in terms of politics. While the Modi government returned to power with the Lok Sabha elections, many states saw tremendous political upheaval during the assembly elections. Let us show you all the big news of politics due to which the year 2019 will always be remembered.
कई सारी यादों के साथ 2019 को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। राजनीति के लिहाज से ये साल बेहद अहम रहा। लोकसभा चुनाव के साथ जहां मोदी सरकार की दोबारा सत्ता में वापसी हुई वहीं कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान जबरदस्त सियासी उठापटक देखने को मिला। चलिए आपको दिखाते हैं राजनीति की वो तमाम बड़ी खबरें जिसकी वजह से साल 2019 हमेशा याद किया जाएगा।