बहुत समय पहले से चली आ रही एक कहावत आप सभी नें पढ़ी होगी कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। इसी कहावत को सच करते हुये डॉक्टर महेश गुप्ता नें अपने ब्रांड Kent-Ro की शुरुआत की। पीने के साफ पानी के लिए इस प्रॉडक्ट का निर्माण किया गया था जिसकी नीव उन्होनें अपने घर से रखी। तो इसी बात पर चर्चा करेंगें Kent-Ro के चेयरमैन डॉक्टर महेश गुप्ता से और जानने का प्रयास करेंगें कि इस ब्रांड को पूरी तरह से स्थापित करने में उनको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इस वीडियो इंटरव्यू में जानिए Kent-Ro का अब तक का सफर। देखें ये पूरा इंटरव्यू।