Pakistan Cricket Team के पूर्व खिलाड़ी Danish Kaneria के साथ उनके धर्म के आधार पर टीम में होने वाले भेदभाव पर Team India के पूर्व क्रिकेटर Gautam Gambhir ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. Gambhir ने कहा कि जिस देश के PM Imran Khan खुद एक पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं, वहां खिलाड़ी के साथ ऐसा टॉर्चर होना सही नहीं है, लेकिन ये Pakistan की सच्चाई है.