Former Pakistan captain Javed Miandad has alleged that India is not a 'safe' country and requested the International Cricket Council (ICC) to take necessary safety measures for teams touring the nation. "My message to ICC, please stop all the playing countries (from) touring India. Now you can see, now (we) will see the justice from ICC, what are they going to do and what they are going to say to the world. I want to request ICC to also stop India from touring other countries." Said Miandad.
जहर उगलने में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पीएचडी कर रखी है. आए दिन मीडिया में उलूल जुलूल बयान भारत के बारे में देते रहते हैं. पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने ऐसा ही कुछ बेतुका बयान दिया है. भारत के बारे में मियांदाद ने जहर उगलते हुए कहा है कि भारत में कोई भी विदेशी टीम क्रिकेट न खेलें. भारत पर बैन लगना चाहिए. हालांकि, मियांदाद की ये ख्वाहिश अधूरी ही रह जाएगी. भारत को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हालांकि, मियांदाद ही नहीं, पाकिस्तान को मिर्ची इसलिए भी लगी है क्योंकि एशिया इलेवन में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा. बीसीसीआई ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी एशिया इलेवन में खेलेंगे तो कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं होगा.
#JavedMiandad #Pakistan #TeamIndia