Army chief Bipin Rawat पर Chidambaram का पलटवार, कही ये बड़ी बात | वनइंडिया हिन्दी

Views 598

Former Union minister P Chidambaram counter attack on Army chief and DGP. He said Army General are being asked to support government, it's a shame. Let me appeal to Genaral Rawat,you head the Army and mind your business. It's not business of Army to tell politicians what we should do, just as it's not our business to tell you how to fight a war

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन को लेकर आर्मी चीफ विपिन रावत के बयान पर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने निशाना साधा है. विपन रावत ने हिंसा का समर्थन कर रहे नेताओं को नसीहत दी थी. अब पी. चिदंबरम ने कहा है कि डीपीजी और सेनाध्यक्ष को सरकार का समर्थन करने के लिए कहा जा रहा है, यह शर्म की बात है. जनरल रावत से अपील करते हैं, आप सेना के प्रमुख हैं और अपने काम से काम रखें. यह सेना का काम नहीं है कि हम राजनेताओं को बताएं कि हमें क्या करना चाहिए, क्योंकि यह हमारा काम नहीं है कि हम आपको बताएं कि युद्ध कैसे लड़ा जाए.

#BipinRawat #PChidambaram #Amitshah

Share This Video


Download

  
Report form