It is freezing in North India, including Delhi. The cold is increasing due to continuous mercury rolling in the country's capital Delhi. The mercury was recorded at 3.6 degree Celsius on Sunday in Delhi at 6.10 am. The harsh cold in Delhi may have broken its 22-year-old record since 1997, but it has happened only four times in the last 100 years, when The temperature in this month has gone below 20 ° C. The Meteorological Department has issued a red alert for 6 states including Delhi in view of the cold.
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देश की राजधानी दिल्ली में लगातार पारा लुढ़कने के चलते ठंड बढ़ती जा रही है. दिल्ली में रविवार को सुबह 6.10 बजे पारा 3.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने भले ही 1997 के बाद से 22 साल पुराना अपना रिकॉर्ड तोड़ा है, लेकिन पिछले 100 वर्षों में ऐसा केवल चार बार ही हुआ है, जब इस महीने में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया हो. मौसम विभाग ने ठंड को देखते हुए दिल्ली समेत 6 राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
#ColdWaves #DelhiCold #DelhiTemprature