Extreme fog and cold conditions continued in north india. December 29, as it witnessed a foggy morning.The national capital continues to recorded the longest extreme December cold spell since 1997. The cold day will continue in the city along with dense to very dense fog at night and morning.Due to the dense fog, at least 129 trains and many flights delayed.
देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी है. कड़ाके की ठंड और कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार को थाम दिया है. घना कोहरा छाया होने से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. दिल्ली पहुंचने वाली अधिकतर ट्रेनें लेट पहुंच रही हैं. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों के लेट होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों को पूरी रात प्लैटफॉर्म पर गुजारनी पड़ी।
#Weather #IndianRailway #Flights