Mona Singh gets married to banker boyfriend Shyam Rajgopalan see inside pictures. Jassi Jaissi Koi Nahin and 3 Idiots' actress, Mona Singh exchanged wedding vows with boyfriend Shyam Rajgopalan in a traditional Hindu ceremony on December 27. The actress, who looked stunning in a red bridal lehenga on her D-day, has now shared a beautiful picture from the wedding ceremony. She captioned the picture as "Love laughter and a happily ever after" on Instagram.
टेलीविजन एक्ट्रेस मोना सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं...मोना की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आईं है जो काफी तेजी से वायरल हो रही है.. मोना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड श्याम गोपालन से शादी की है...मोना सिंह के पति साउथ इंडियन बैंकर हैं..दोनों ग्रैंड इवेंट में शादी के बंधन में बंधे हैं...शादी की फोटो देखने के बाद साफ है कि ये शादी पंजाबी रीति रिवाजों के साथ हुई हैं...सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनी मोना बेहद खूबसूरत और खुश दिखाई दे रही हैं...मोना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ वरमाला की रस्म के दौरान की फोटो शेयर की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं..
#MonaSingh #MonaSinghWeddingPics #Mumbai #GauravGera