People across the country are opposing the Citizenship Amendment Act (CAA) and the National Citizenship Register (NRC) in their own way. A woman also protested against this law through Rangoli, but what she knew would make it a problem for her. The woman, who was protesting in a peaceful manner, was surrounded by about a dozen female policemen and began to be taken with her. The video of this entire incident is now going viral on social media.
देशभर में लोग अपने-अपने तरीके से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) का विरोध कर रहे हैं। एक महिला ने भी रंगोली के माध्यम से इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया लेकिन उसे क्या पता था ऐसा करना उसके लिए समस्या खड़ी कर देगा। शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही महिला को करीब एक दर्जन महिला पुलिसकर्मियों ने घेर लिया और अपने साथ ले जाने लगे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#CAANRC ##ChennaiPolice #Rangoli