Anil Kumble disagrees with Virat kohli's strategy for T20 World Cup 2020. In an Interview with CricketNext, Anil Kumble said that the fast bowlers will get success in Australia. Looking Australian fast bowling pitch, team management should focus on fast bowlers rather trying allrounders. Earlier, Virat Kohli told reporters that their plan is to go with 3 or more allrounders in T20 format.
टीम इंडिया पूर्व कोच अनिल कुंबले ने बड़ा बयान दिया है. अनिल कुंबले विराट कोहली के विचार से सहमत नहीं है. कुंबले का मानना है कि भारत को ऑलराउंडर खिलाड़ियों को खोजने पर वक्त जाया नहीं करना चाहिए. ऐसे तेज गेंदबाजों की तलाश करनी चाहिए जो विकेट चटकाने का माद्दा रखते हों. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर तेज गेंदबाज ज्यादा कामयाब होंगे. कोहली अपनी प्लेयिंग इलेवन में 3-3 ऑलराउंडर्स को तव्वजो देना चाहते हैं, और पिछली टी20 सीरीज में कोहली ने ऐसा ही किया था. जिसकी वजह से कुलदीप यादव और चहल बीच के ओवरों में विकेट नहीं निकाल पा रहे थे.
#AnilKumble #ViratKohli #TeamIndia