#AkankshaPuri #ParasChhabra #UmarRiaz #BiggBoss13 #AsimRiaz #UmarRiaz
बिग बॉस सबसे ज़्यादा कंट्रोवर्सी वाला शो और trp के मामले में भी आगे , ऐसे में हर रोज़ बिग बॉस के घर में एक बवाल देखने को मिलता है, कभी पारस और सिद्धार्थ की लड़ाई, तो कभी आसिम और पारस छाबरा की लड़ाई, हर रोज़ कुछ न कुछ ट्रेंड में आ ही जाता हैं| बिग बॉस के कंटेस्टेंट की बात करें तो ऐसे 5 कंटेस्टेंट है, जो हमेशा ट्रेंड में रहते है, जिन में सिद्धार्थ शुक्ला पहले नंबर पर जिन्हे सबसे ज़्यादा वोट मिलते है, दूसरे नंम्बर पर शहनाज़ गिल तीसरे नंबर पर रश्मि देसाई, चौथे पर आसिम रिआज़ और पांचवे नंबर पर पारस छाबरा | इन पांचो के बीच होड़ लगी है बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने की , लेकिन इस वक़्त हम बात कर करेंगे आसिम रिआज़ और पारस छाबरा की जो घर के अंदर हमेशा झगड़ा करते हुए एक दूसरे की टांग खींचते हुए दिखाई दे रहे है | 28 दिसंबर को वीकेंड का वॉर हुआ था जिसमे सभी ने कलरफुल कपडे पहने हुए थे क्यूंकि जब भी सलमान खान आते है सभी लोग अट्रैक्टिव दीखते है, ऐसे में आसिम रिआज़ ने वीकेंड के वॉर में जो जैकेट पहनी थी उसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया है...