There is still a year to go in the assembly elections in West Bengal, and Bharatiya Janata Party President Amit Shah has started preparations for the election. Actually BJP is going to campaign in West Bengal under 'Mission 250'. There should not be any mistake in making the election strategy and the language does not come in the way, BJP President is learning Bangla language for this.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में अभी एक साल का समय बचा है, और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। दरअसल बीजेपी 'मिशन 250' के तहत पश्चिम बंगाल में प्रचार करने वाली है। चुनावी रणनीति बनाने में कहीं कोई चूक न रहे और इस मामले में भाषा आड़े न आए, इसके लिए बीजेपी अध्यक्ष बांग्ला भाषा सीख रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एक शिक्षक रख लिया है।
#AmitShah #BJP #WestBengal