Japrit Bumrah New Year resolution for fans says learned from 2019 looking forward to 2020. Pace sensation Jasprit Bumrah has had another eventful year of international cricket despite struggling with injuries in the last few months. After playing a vital role during India’s first-ever Test series win down under, Bumrah finished as the highest wicket-taker for his country during the ICC World Cup 2019 where the Men in Blues bowed out from the semifinals. With everyone stepping to 2020 with new year’s resolution, the fast bowler has also revealed his pledge.
नये साल के मौके पर हर किसी की तरह क्रिकेट जगत के खिलाड़ी भी कुछ नया करने का रिजॉल्यूशन ले रहे हैं...और आने वाले साल में अपने फैंस और देश को गर्वान्वित होने का कुछ और मौका देने की बात कर रहे हैं... इस मौके पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बीते साल की कामयाबी को याद करते हुए नये साल के लिये कुछ वादे किये और अपने फैंस के लिये मैसेज शेयर किया है... नये साल के मौके पर जसप्रीत बुमराह ने अपने फैन्स को बधाई देते हुए कहा कि वह साल 2019 की उपलब्धियों, सीख को अगले साल में भी ले जाना चाहेंगे और 2020 में ज्यादा कड़ी मेहनत करेंगे..
#JapritBumrah #JapritBumrahNewYear #JapritBumrahresolution