राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से इंदौर में शुरू हो रहा है। इंदौर के ओमनी रेसिडेंसी में आयोजित हो रहे इस 5 दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ करने संघ प्रमुख मोहन भागवत इंदौर पहुंच चुके हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मोहन भागवत कार्यक्रम स्थल पहुंचे। भागवत 8 जनवरी तक इंदौर में ही रहेंगे। अधिवेशन में संघ की शाखा बढ़ाने और अन्य कई मुद्दों पर मंथन होगा। 400 से ज्यादा स्वयंसेवक इस अधिवेशन में भाग लेने के लिए इंदौर पहुंच चुके हैं, वही संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के अधिवेशन में शिरकत करने की बात सामने आई है। इस अधिवेशन में राम मंदिर निर्माण और नागरिकता संशोधन कानून जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।