राजस्थान में अब यहां तक आ गईं टिड्डियां, मंत्री ने कहा- 'ये प्राकृतिक आपदा है

Views 3K

Watch video: Locusts swarm attack in rajasthan, how crops damaged by Insects [Worm] in the fields

उदयपुर. पाकिस्तान की ओर से आईं टिड्डियों ने राजस्थान गुजरात में हजारों हेक्टेयर फसलें चट कर डाली हैं। किसानों की नींद उड़ी हुई है, क्योंकि खून—पसीने वाली सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया है। टिड्डी दल जहां से भी गुजर रहे हैं वहीं पूरी की पूरी फसल बर्बाद हो रही है। आज राजस्थान के सिरोही में करोड़ों टिड्डियां आ पहुंचीं। टिड्डियों ने महज कुछ ही समय में खेतों में खड़ी फसलें थोथी कर दीं। संवाददाता ने टिड्डी दल के वीडियो भेजे हैं, जिनसे आप देख सकते हैं कि कैसे खेतों में किसानों के लिए बर्बादी ही हाथ लग रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS