accused-himanshu-levelled-serious-allegations-against-ajay-pathak
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 31 दिसंबर को भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी, बेटे और बेटी के सनसनीखेज हत्याकांड़ का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में गायक के शिष्य हिमांशु सैनी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी हिमांशु को मीडिया के सामने पेश किया। मीडिया को दिए अपने बयान में हिमांशु ने अपनी पत्नी का जिक्र करते हुए भजन गायक अजय पाठक पर गंभीर आरोप लगाये है।