इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिका ने हवाई हमला किया है, जिसमें ईरान कुद्स फोर्स के हेड जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है. इस हमले में इराक में ईरान समर्थित मिलिशिया पोप्युलर मोबलाइलेशन फोर्सेज (PMF) के डिप्टी कमांडर अबू अल-मुहानदीस की भी मौत हुई है.
#QassemSoleimani #USAirStrike #BaghdadAirport