बॉलीवुड डेस्क. दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म 'छपाक' का टाइटल ट्रेक रिलीज हो गया है। गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है, जबकि लिरिक्स गुलजार ने लिखे हैं। गुलजार फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार के पिता हैं। गाने में म्यूजिक शंकर एहसान लॉय का है। फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। गौरतलब है कि टाइटल ट्रैक की लॉन्चिंग के मौके पर लक्ष्मी अग्रवाल भी पहुंची थीं। लॉन्चिंग के मौके पर लक्ष्मी इमोशनल होकर रोने लगीं। इसपर दीपिका ने उन्हें संभाला हालांकि इस दौरान दीपिका की आंखों में भी आंसू थे।
फोटो साभार: योगेन शाह