Iran is also shocked with the outbreak of the death of top commander General Qasim Sulemani in the US attack on Baghdad International Airport in Iraq. This attack on Sulaimani was done by America from thousands of feet above. Know about the US air 'Brahmastra' that was use to killed Sulemani ... The name of this infamous US weapon used for the deadly attack on Sulaimani is the MQ-9 Reaper Drone. It is a highly advanced reconnaissance and antitrust drone.
इराक के बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी हमले में टॉप कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने से ईरान आगबबूला होने के साथ हैरान भी है।आपको बता दें कि सुलेमानी पर ये हमला अमेरिका ने हजारों फीट ऊपर से किया था। जानिए अमेरिका के उस हवाई 'ब्रह्मास्त्र' के बारे में जिसका इस्तेमाल सुलेमानी को मारने के लिए किया गया...सुलेमानी पर जानलेवा वार के लिए इस्तेमाल हुए अमेरिका के इस अचूक हथियार का नाम है MQ-9 रीपर ड्रोन है। यह बेहद उन्नत किस्म का टोही और लक्ष्यभेदी ड्रोन है।
#Iran #Iraq #GenralSoleimani #America