रेल फाटक बंद होते समय पटरी क्रॉस कर रहा था बाइक सवार, हेलमेट ने जान बचाई

Views 2.2K



watch: helmet saves life of bike at gujarat, video goes to viral

वलसाड. ट्रैफिक नियमों के तहत टूव्हीलर चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। गुजरात सरकार ने भी हेलमेट की अनिवार्यता लागू की हुई है। फिर भी ऐसे काफी लोग हैं, जो बाइक या स्कूटी चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते। अब गुजरात से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें हादसे के दौरान बाइक सवार की जान हेलमेट के कारण बच गई। यदि उसने हेलमेट नहीं पहना होता तो मौत हो सकती थी।
यह हादसा वलसाड के उदवाड़ा रेलवे फाटक का है। जहां फाटक बंद होते समय तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार की फाटक के साथ जोरदार टक्कर हुई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS