Nehha Pendse, who was a contestant of Bigg Boss 12, is going to be tied in marriage on January 5. Earlier on 3 January, Mehndi and Sangeet ceremony was held. Today, they are engaged on 4 January. Before the engagement, pictures of his music ceremonies have surfaced. In these photos, Neha and Shardul Singh Beas are complementing each other in multicolor outfits.
बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रहीं नेहा पेंडसे कल यानी 5 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इससे पहले 3 जनवरी को मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई थी. आज 4 जनवरी को उनकी सगाई हुई. सगाई से पहले उनके संगीत सेरेमनी की फोटोज सामने आ गई है. इन फोटोज में नेहा और शार्दुल सिंह बयास मल्टीकलर आउटफिट में एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं. नेहा ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. इसमें नेहा और शार्दुल दोनों कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आ रहे हैं.
#NehhaPendseSangeetCeremony #NehaPendseBIGGBOSS13 #NehaPendseSangeetVIDEO