Jasleen shared a video on her Instagram handle with her guruji Anup Jalota. In the latest video, the singer-actress is seen lip-syncing an iconic song Aap Yahan Aaye Kis Liye with the veteran Bhajan Samraat Anup Jalota. They both can be seen twinning in pink and they are also expressing the mood of the song. To add more fun factor to the video, Anup Jalota can be seen holding a toy gun. Both of them are in a happy mood.
रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक रहे अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) एक बार फिर से जबरदस्त सुर्खियों में आ गए हैं. ये दोनों कॉन्ट्रोवर्सी के बाद एक-दूसरे से अलग हो गए थे लेकिन अब फिर से साथ आ गए हैं. बीते काफी दिनों ये दोनों की किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. वहीं अब हाल ही में इनका एक टिक टॉक वीडियो (Tik Tok Video) सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. खास बात ये भी है कि इस वीडियो में अनूप जलोटा, जसलीन को तमंचा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
#AnupJalota #JasleenMatharu #TikTokVideo