पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उर्फ 'दीदी' की जिंदगी में जुदा एक और शानदार साल. एक बंगाल नेता का करियर जो 3 दशकों में काफी उतर चढ़ाव से गुजरा और उतना ही इंट्रेस्टिंग रहा. चाहे वो मजाकिया भाषण हो या नारेबाजी- हर तरह से ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित किया है.