हरदोई। आज कल हर घर मे कुत्ते को पालने का शौक आम हो चला है , पर घर मे हुई एक घटना ने लोगो का दिल दहला दिया । बिलग्राम के रहने वाले सुरेंद्र ने अपने घर मे एक कुत्ते को पाल रखा है, आज कुत्ता उस समय आक्रामक होकर उसके पुत्र पर कुद पड़ा जब वो घर मे खेल रहा था। बच्चे के चिल्लाने पर जब घर वाले आये तो बच्चे की जान बच सकी।घर वाले बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहाँ उसकी हालत गंभीर देखते हुए बच्चे को जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया है।