In Kanpur district of Uttar Pradesh, the police has busted an ongoing $ex racket through social media on Sunday. During this time 9 people have been arrested. The racket and some people were running this racket in a rented house. Girls and boys from the surrounding districts used to come in this racket. Police has also recovered some objectionable items from here.
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने बीते रविवार को सोशल मीडिया के जरिए चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस रैकेट को पति-पत्नी और कुछ लोग मिलकर एक किराए के मकान में चला रहे थे। इस रैकेट में आसपास जिलों की लड़कियां और लड़के आते थे। पुलिस ने यहां से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की है।
#UttarPradesh #Kanpur #WhatsApp